गर्भवती महिला के प्रसव ऑपरेशन हेतु पांच हजार रूपए रिश्वत लेने का आरोप
==========
डॉक्टर ने आशा के माध्यम से लिए रिश्वत के रुपए
अहिरोरी/हरदोई। जिला महिला चिकित्सालय हरदोई में एक गर्भवती महिला के प्रसव के दौरान ऑपरेशन के लिए आशा और डॉक्टर द्वारा पांच हजार रूपए रिश्वत लेने का मामला प्रकाश में आया है।विकास खंड अहिरोरी के ग्राम तिलकपुरवा मजरा गोंडाराव निवासी विवेक कुमार तिवारी पुत्र श्रीराम ने बताया कि दिनांक 17 मार्च को उसकी पत्नी पार्वती को प्रसव पीड़ा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरोरी ले गया, जहां से जिला महिला अस्पताल रेफर किया गया, वहां पर डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए पांच हजार रूपए आशा के माध्यम से मांगे। महिला के पति ने कहा कि वह गरीब आदमी है पांच हजार रूपयों की व्यवस्था कर आशा को दिया। आशा ने डॉक्टर को दिए तब काफी देर में ऑपरेशन किया गया तब तक बच्चा पेट में ही मर गया। विवेक ने जनसुनवाई के द्वारा प्रार्थनापत्र देकर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की।