सड़क हादसों में काठा के किसान और बंदपुर के युवक की मौत
बागपत। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे और निवाड़ा पुल पर हुए दो हादसों में काठा गांव के किसान और बंदपुर गांव के युवक की मौत हो गई। हादसे में एक युवक घायल भी हो गया, जिसका जिला अस्पताल में उपचार कराया गया।
बंदपुर गांव का रहने वाले हेमंत (25) हरियाणा के कुंडली की प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे हेमंत गांव के ही अपने दोस्त वीरेंद्र के साथ बाइक पर सवार होकर ड्यूटी करने कुंडली जा रहा था। सोनीपत रोड पर निवाड़ा यमुना पुल पर सामने से आ रहे अज्ञात वाहन की टक्कर में हेमंत की मौके पर ही मौत हो गई और वीरेंद्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल का जिला अस्पताल में उपचार कराया।
इसके अलावा काठा गांव का रहने वाला दीपक (30) मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे खेत से वापस लौट रहा था। काठा गांव के राजेंद्र सिंह ने बताया कि दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर काठा गांव के पास पहुंचते ही अज्ञात वाहन की टक्कर में ट्रैक्टर पलटने से दीपक उसके नीचे दब गया और दीपक की मौत हो गई। वहां से गुजर रहे किसानों ने हादसे की जानकारी ग्रामीणों को दी। वहां पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर उठवाकर दीपक का शव बाहर निकाला। इस मामले में कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार का कहना है कि दोनों हादसों में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
प्राइवेट नौकरी भी करता था दीपक, बड़ा भाई सीबीआई कार्यालय में क्लर्क
काठा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दीपक तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था, जो खेतीबाड़ी के साथ दिल्ली की प्राइवेट कंपनी में नौकरी भी करता था। दीपक का बड़ा भाई कुलदीप दिल्ली में सीबीआई कार्यालय में क्लर्क है। दीपक की मौत होने से गांव में शोक छाया हुआ है।
एक महीना पहले हुई थी हेमंत की शादी
वहीं मृतक हेमंत के फूफा वीरेंद्र ने बताया कि हेमंत की बड़ी बहन की शादी हो चुकी है, जबकि छोटा भाई खेतीबाड़ी करता है। उसके पिता भी खेतीबाड़ी करते है। वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हेमंत की शादी एक महीने पहले छह मार्च को खेकड़ा की युवती से हुई थी। हेमंत की मौत का पता चलते ही उसकी पत्नी भी बेसुध हो गई और गांव में मातम छा गया।
बागपत सत्यार्थ न्यूज संवाददाता अभिषेक शर्मा