महराजगंज : आम के पेड़ से लटकता मिला नेपाली युवक का शव।।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
• आम के पेड़ से लटकता मिला नेपाली युवक का शव।
आनन्दनगर, नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 विंध्यवासिनी नगर के ढोढ़ापुर के सिवान में,गेहूं के खेत में मौजूद आम के पेड़ से, एक तीस वर्षीय नेपाली युवक का शव लटकता हुआ मिला है।
फरेंदा पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने थानाध्यक्ष अंकित सिंह,चौकी प्रभारी गंगा राम यादव के साथ मौके पर पहुंच जांच पड़ताल किया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना एवं पुलिस उपाधीक्षक आतिश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच जांच पड़ताल किए।
घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया।आम के पेड़ से कुछ ही दूरी पर एक मोबाइल फोन भी मिला,जिससे युवक की पहचान बिंद्रा ओटे पुत्र रामबहादुर ओटे 30 वर्ष, निवासी देवघाट पालिका जनपद सनऊघाट नेपाल के रूप में हुई है।
मृतक की पहचान के बाद फरेंदा पुलिस ने परिजनों को सूचना दिया।फरेंदा थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने बताया कि,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है।परिजनों के आने के बाद पर्याप्त जानकारी मिल सकेगी।प्रारंभिक जांच में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार मृतक बिंद्रा ओटे मुंबई में रहकर कमाता था।किन परिस्थितियों में और कैसे वह फरेंदा पहुंचा यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।