11/04/2024
रिपोर्टर करन तिवारी लखनऊ
–थाना नगराम पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-81/2024 धारा 323/324/307 आई०पी०सी० से संबधित 02 नफर वांछित अभियुक्तगणों को आज दिनांक 10.04.2024 को थाना नगराम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया
घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 07.04.2024 को वादिनी मुकदमा श्रीमती सदावती W/0 रामचन्द्र ग्राम मवइया पोस्ट पिण्डौली थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली द्वारा उनके बेटे गोविन्द कुमार उम्र करीब 25 वर्ष जो ग्राम छतौनी थाना क्षेत्र नगराम में कॉस्मेटिक एवं जूता चप्पल की दुकान चलाते है, को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लाठी डण्डा एवं धारदार हथियार से मार पीट कर गम्भीर रूप से घायल कर देने के सबन्ध में थाना नगराम पर प्रार्थनापत्र दिया था जिसके आधार पर मु0अ0सं0-81/2024 धारा 323/324/307 आई0पी०सी० बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । थानाध्यक्ष नगराम के निर्देश में गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार अज्ञात अभियुक्तों की तलाश एवं पतारसी सुरागरसी की जा रही थी कि आज दिनांक 10.04.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर घटना कारित करने वाले दो अभियुक्त 01. नन्हकू उर्फ पाण्डेय उर्फ शिवराम पुत्र खुशीराम निवासी ग्राम छतौनी थाना नगराम जनपद लखनऊ उम्र करीब 25 वर्ष, 02. फूल सिंह पुत्र श्री केशन निवासी ग्राम छतौनी थाना नगराम जनपद लखनऊ उम्र करीब 18 वर्ष को ग्राम अब्बास नगर पुलिया के पास थाना क्षेत्र नगराम से गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगणों की निशा देही पर घटना में प्रयुक्त किये गये दो अदद लाठी को भी बरामद किया गया।
नाम पता अभियुक्तगण-
01. नन्हकू उर्फ पाण्डेय उर्फ शिवराम पुत्र खुशीराम निवासी ग्राम छतौनी थाना नगराम जनपद लखनऊ उम्र करीब 25 वर्ष। 02. फूल सिंह श्री केशन निवासी ग्राम छतौनी थाना नगराम जनपद लखनऊ उम्र करीब 18 वर्ष। पुत्र अभियुक्तों के कब्जे से बरामदी-
01. दो अदद लाठी
अभियुक्त अपराधिक इतिहास –
. मु0अ0सं0-81/2024 धारा 323/324/307 आईपीसी थाना नगराम जनपद लखनऊ।
. मु0अ0सं0-190/2018 धारा 323/504/506 आईपीसी थाना नगराम जनपद लखनऊ।
गिरफ्तार करने वाली टीम –
व0उ0नि0 श्री चन्द्र भानु वर्मा
.
हे0का अम्बिकेश तिवारी
का0 गौरव कुमार
का0 संजय कुमार