• चांद का दीदार हो गया…
• खुशी:कल मनेगी ईद
रमजान माह के आखिरी दिन बुधवार को चांद का दीदार हो गया।रोजेदार भाई चांद का दीदार कर,एक दूसरे को गले लगाकर, दीदार – ए – चांद का मुबारक वाद दिया।इस्लाम धर्म में रोजा रखना सबसे खास एवं अहम होता है।हर कोई रोजा रखता है।इस बार रमजान माह 12 मार्च मंगलवार से शुरू हुआ था।30 दिनों का रमजान माह पूरे होने पर,ईद 11 अप्रैल बृहस्पतिवार को मनाया जाएगा।