रितिक कुमार न्यूज रिपोर्टर जिला जालौन
मोबाइल नंबर 9696136462
निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली, शामिल हुए स्कूल के छात्र*
गोहन(जालौन)
ग्राम पंचायत रसूलपुर में बुधवार को तहसील प्रशासन व विद्यालय स्टॉफ रसूलपुर एवं बच्चों की ओर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें कस्बा के लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव में भारी मतदान करने के लिए जागरूक किया इस दौरानमतदान करने को लेकर विभिन्न स्लोगनो के साथ आम जनता को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया, पहले मतदान फिर स्नान आदि स्लोगन को शामिल लोगो ने बार बार दोहराया तथा विद्यालय के बच्चे हाथ में चुनाव स्लोगन की तख्ती लिए मतदान करने के पक्ष नारेबाज़ी करते रहे| नायब तहसीलदार भुवनेन्द्र कुमार ने कहा कि मतदान करना हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है। इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करके लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनावे।कार्यक्रम को राजस्व निरीक्षक ओमनारायण चतुर्वेदी, लेखपाल आदित्य कुमार , अध्यापक प्रभाशंकर मिश्रा, सुरेन्द्र परिहार, अरविन्द कुमार आदि ने संबोधित किया।उसके बाद रैली रसूलपुर विद्यालय से निकल कर कस्बा में निकली जागरूकता रैली को मस्जिद होते हुए इटवा कनार रोड मोहल्ले में भ्रमण कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया।इस दौरान बीएलओ अध्यापक अमित मिश्रा, सर्वेश निरंजन, महेंद्र सिंह, लक्ष्मी सहित समस्त स्टॉफ मौजूद रहे|