न्यूज रिपोर्टर विमल गुप्ता
09/04/2024
जनपद कानपुर देहात
आचार संहिता के अंतर्गत मजिस्ट्रेट भोगनीपुर उड़नदस्ता ने भोगनीपुर पुल के नीचे चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान भोगनीपुर
कानपुर देहात भोगनीपुर पुल के नीचे मजिस्ट्रेट भोगनीपुर उड़नदस्ता टीम ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान । मजिस्ट्रेट भोगनीपुर उड़नदस्ता टीम ने कानपुर देहात को कई जिलों से जोड़ने वाले भोगनीपुर चौराहे में आचार संहिता के अंतर्गत चार पहिया वाहनों की बहुत ही सघन चेकिंग अभियान चलाकर भोगनीपुर में सभी चार पहिया वाहनों की चेकिंग कैमरे के सामने रिकॉर्डिंग के साथ की गई । लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत चुनाव में चुनाव आयोग के दिशा निर्देश का सख्ती के साथ पालन किया जा रहा है। कोई भी पार्टी अपना बैनर पोस्टर होल्डिंग नहीं लगा सकती। इसका पालन बहुत ही सख्ती के साथ कराया जा रहा है। कानपुर देहात में जालौन हमीरपुर कानपुर नगर औरैया इटावा आगरा झांसी महोबा फतेहपुर उन्नाव लखनऊ व अन्य जिलों से आ रहे चार पहिया वाहनों को चेक किया गया। बैग बोरी डब्बा अन्य बंद सामान को खोल कर देखा गया । आचार संहिता का किसी प्रकार से उल्लंघन न हो सके व आने जाने वाले अन्य जिलों के वाहनों में किसी प्रकार की कोई चुनावी सामग्री जैसे नशीले पदार्थ ,पैसा व अन्य कोई भी प्रतिबन्धित वस्तुओं का आदान-प्रदान न हो सके । मजिस्ट्रेट भोगनीपुर उड़नदस्ता टीम के सभी सदस्यों ने वाहनों की सघन तलाशी ली ।जिसमें किसी प्रकार की कोई भी ऐसी सामग्री प्राप्त नहीं हुई जो चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करती हो।वाहन चेकिंग के दौरान उड़नदस्ता की पूरी टीम सक्रीय नजर आई