संवाददाता हेमन्तं नागझिरिया
बड़वानी। शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के प्राचार्य डॉ. दिनेश वर्मा के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ और इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिप्रेक्ष्य में प्रतिदिन स्वीप एक्टिविटीज का आयोजन किया जा रहा है। कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया एवं कैम्पस एम्बेसेडर वर्षा मुजाल्दे ने बताया कि कॉलेज परिसर में स्थित सेल्फी प्वाइंट कॉलेज में आने वाले नागरिकों, अधिकारियों, विद्यार्थियों आदि के लिए आकर्षण का केन्द्र है। यहां पर सेल्फी लेते हुए मतदान के लिए संकल्पित होते हैं। खरगोन लोकसभा क्षेत्र के लिए 13 मई को मतदान होगा। सेल्फी लेने और संकल्पित होने के सिलसिले को उप जिला निर्वाचन अधिकारी और संयुक्त कलेक्टर सोहन कनाश, डिप्टी कलेक्टर और सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग
शक्ति सिंह चौहान, बैंक प्रबंधक श्री कृष्ण गोपाल चौबे सहित अनेक मतदाताओं ने आगे बढ़ाया। आगामी दिनों में गणगौर पर्व तथा विवाह के शुभ अवसरों पर कॉलेज की टीम मतदाता जागरूकता अभियान को जारी रखेगी। सहयोग खुशी अग्रवाल, विकास सैनानी, चेतना मुजाल्दे, कन्हैया फूलमाली डॉ. मधुसूदन चौबे दे रहे हैं।