{उन्नाव ब्रेकिंग न्यूज़}
दिनांक – 10.04.2024
ब्यूरो चीफ- दीपक कुमार
शुक्लागंज उन्नाव
{थाना उन्नाव कोतवाली का मामला है}
उन्नाव, घटना उन्नाव असोहा ब्लॉक के अंतर्गत असावर ग्राम पंचायत की है , खेत में खड़ी गेहूं की फसल में लगी भीषड़ आग गांव के आस पास मचा हड़कंप जिसके कारण कई बीघा में खड़े गेंहू की फसल में अचानक आग लग जाने के कारण गेहूं की फसल जल कर राख हो गई है गांव के आस पास के लोगो ने आग को देख कर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में लग गए। लोगो ने किया लगातार प्रयास लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही खेत के आस पास के किसानों की खड़ी फसल में आग लगने का डर लगातर बना है किसान के परिवार में रो रो कर बुरा हाल हो गया है।