• श्रावस्ती जनपद के भिनगा के ईदगाह तिराहे पर सड़क पार करते समय हादसा, चालक वाहन छोड़कर भागा।।
{सत्यार्थ न्यूज एजेंसी श्रावस्ती}
माता-पिता के साथ ईद की खरीदारी करने सोमवार को भिनगा आए घोलिया कला निवासी बालक को सड़क पार करते समय ट्रक ने रौंद दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची भिनगा कोतवाली पुलिस ने लाश का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सिरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम घोलिया कला निवासी फिरोज खां पुत्र शरीफ सोमवार को अपने बड़े भाई हसन अली के साथ ईद की खरीदारी करने भिनगा बाजार आया था। इस दौरान उसके साथ हसन अली की पत्नी अनीदुल निशा, पुत्र मोहम्मद रजा (5) व छह माह का बेटा भी था। रजा पकौड़ी खाने की जिद करने लगा। जिसे ईदगाह स्थित एक दुकान पर पकौड़ी दिलाने के बाद मां के पास भेजा था। जैसे ही मोहम्मद रजा सड़क पार करने लगा तभी मार्ग से जा रही ट्रक ने उसे रौंद दिया।
उसे गंभीर हालत में दंपति जिला अस्पताल लाए जहां चिकित्सक ने रजा को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। इसी बीच मौका पाकर चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद दंपत्ति का रो रोकर हाल बेहाल है। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक महिमा नाथ उपाध्याय का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है। संवाद