Advertisement

फगवाड़ा-आंखों में मिर्ची डालकर लूटपाट करने वाले गैंग के दो मुजरिमों को पंजाब की फगवाड़ा पुलिस ने दबोचा

http://satyarath.com/

आंखों में मिर्ची डालकर लूटपाट करने वाले गैंग के दो मुजरिमों को पंजाब की फगवाड़ा पुलिस ने दबोचा

रिपोर्टर तरनप्रीत सिंह
फगवाड़ा /पंजाब

पिछले दिनी पंजाब के फगवाड़ा शहर में एक बहुत ही सरगर्म गैंग चर्चा में था, जो की राह जाते लोगों की आंखों में मिर्ची डालकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे, जिनको पंजाब की ज़िला कपूरथला पुलिस की सब डिवीज़न फगवाड़ा पुलिस ने दो मुजरिमों को एक मोटरसाइकिल औऱ नगद राशि समेत गिरफ्तार कर लिया है, यह दोनों मुज़रिम फगवाड़ा के पास क़े गांव खाटी के रहने वाले हैं, इनमें से एक दोषी का नाम लवप्रीत सिंह उमर 23 साल और दूसरे दोषी का नाम जसवीर सिंह उम्र 22 साल बताई जा रही है, मीडिया से बात करते हुए एसपी फगवाड़ा रूपिंदर कौर भट्टी ने कहा कि इन दोनों मुजरिमों को सी आई ए स्टाफ फगवाड़ा, थाना सदर फगवाड़ा की पुलिस टीम और टेक्निकल सेल की मदद से भुल्लाराई चौक पर नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया गया,इन दोनों दोषियों पर पहले भी मुकदमे दर्ज हैं,इन दोनों दोषियों को मान योग अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर और पूशताश की जाएगी और इनसे और भी लूटपाट संबंधी अहम् खुलासे होने की संभावना है,

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!