{ब्रेकिंग न्यूज}
• लखनऊ विकास प्राधिकरण की बड़ी करवाही।।
रिपोर्टर करन तिवारी सत्यार्थ न्यूज़
08/04/2024
• कार्रवाई के बावजूद करा रहे थे अवैध निर्माण, एल०डी०ए० ने पुन सील की दो व्यावसायिक बिल्डिंग..
लखनऊ विकास प्राधिकरण, द्वारा गोमती नगर व अमीनाबाद में सील किए गये दो व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स में बिल्डरों ने चोरी-छिपे दोबारा से निर्माण कार्य शुरू करा दिया था। मामला संज्ञान में आने पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये थे। जिस पर एल०डी०ए० के प्रवर्तन दस्ते ने दोनों निर्माणाधीन बिल्डिंगों को पुनः सील कर दिया।