दि० 07/04/2024
जिला ललितपुर,बानपुर
ललितपुर/बानपुर । सामाजिक कार्यों में सक्रिय जीवन शिल्प इंटर कॉलेज में विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रतिभा खोज सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा प्रातः 09:30 से प्रारंभ होकर 10:30 तक चली । परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षा टीम ने ओएमआर शीट की जांच की । जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज के छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया एवं छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान प्रदीप राजा ने प्राप्त कर साईकिल प्राप्त की, द्वितीय स्थान आलोक ने, तृतीय स्थान इशान खान ने हासिल किया। साथ ही 11 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।सामान्य ज्ञान प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सेजल यादव ने प्राप्त कर साईकिल प्राप्त की द्वितीय स्थान अभिराज, ने तृतीय स्थान अभिषेक पाल ने प्राप्त किया साथ ही 11 छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।
“मेरी भावना” स्तुति कंठस्थ सुनाने वाले सभी बच्चों को 50/- प्रदान किए गए।
क़रीब 25 ग्रामों के बच्चों ने परीक्षा दी।ज्ञान पहेली, खुल जा मुक्ति द्वार एवं कौन बनेगा जीके विनर जैसे विभिन्न कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।मुख्य अतिथियों ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना बानपुर विनोद कुमार मिश्र, कमल सिंह, विद्यालय प्रबंधक डॉ विकास जैन, प्राचार्य रामाधर त्यागी, धर्मदास पंत धम्मू, दीपक नामदेव, राकेश नामदेव, राकेश घोष, रोहित कुमार, सुनील परिहार, ग्यासी कुशवाहा, संतोष तिवारी, सुनील कुशवाहा, दिवस रावत, प्रधुम्न सिंह, प्रशांत ज़ादोन, कुंवार सिंह, नरेश विश्वकर्मा सत्यम नामदेव, गीता यादव, अनुष्का यादव, आरती चौहान, मोहनी झां, शिविका यादव, भगवान सिंह एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन अमित राजौरिया ने किया कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त डॉक्टर विकास जैन ने किया।