प्रयागराज । गंगानगर रविवार को आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती व सहायक पुलिस आयुक्त थरवई द्वारा थाना फाफामऊ अन्तर्गत स्थित राजकीय महिला विद्यालय एवं थाना सरायइनायत अन्तर्गत ग्राम कोटवां स्थित प्राथमिक विद्यालय, तिलक इंटर कॉलेज तथा पंचायत भवन आदि स्थानों पर मतदान हेतु बने बूथों एवं अर्द्धसैनिक बलों के ठहरने हेतु बी0बी0एस0 इंटरनेशनल कॉलेज गोहरी फाफामऊ, छत्रपति शिवाजी डिग्री कॉलेज सहसों, हनुमंत इंटर कॉलेज कोटवां सरायइनायत व आर0पी0 रस्तोगी इंटर कॉलेज मलक हरहर फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज आदि स्थानों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।