06/04/2024
रिपोर्टर करन तिवारी,लखनऊ उत्तर प्रदेश
लखनऊ पशु कल्याण और प्रभावी पुलिस कार्रवाई के विषय पर आसरा फाउंडेशन द्वारा आज दिनांक 06.04.2024 को रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ के परिसर में स्थित सभागार में एक सेनिमार अयोजित किया गया जिसमें पशुओं से संबंधित विभिन्न कानूनों तथा पशुओं के प्रति हो रही क्रूरता यथा-जानवरों को भोजन, पानी आश्रय और या पशु चिकित्सा देखभाल से वंचित करने के साथ जानवरों पर अत्याचार करना, उन्हे अपंग बनाना या मारना-पीटना आदि के निदान के बारे में जानकारी दी गई।
उक्त संगोष्ठी का उद्देश्य पशुओं को दी जाने वाली अनावश्यक प्रताड़ना को रोकना है।उक्त संगोष्ठी में पुलिसकर्मियों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया और संगोष्ठी की सराहना की गई।इसके अतिरिक्त आसरा फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पशुओं के साथ होने वाली क्रूरता की घटनाओं की रोकथाम के लिए जानकारी देते हुये लोगों से अपील की गई कि यदि आपके आस-पास इस प्रकार की घटनायें संज्ञान में आयें तो आप तुरंत निम्न नम्बरों पर सूचना दे सकते हैं-