रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
एटा –संदिग्ध परिस्थितियों में दलित युवक की मौत। मृतक की पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
संदीप को घर से मेला देखने की बोलकर ले गया था राजू। दोनों को घायलवस्था में पुलिस ने पढ़ा पाया था
एटा जिले के थाना बागबाला क्षेत्र में एक दलित की संदिग्ध परिस्थितियों में उपचार के दौरान मौत हो गई। जहां पुलिस उसकी मौत को सड़क दुर्घटना मान रही है वही मृतक की पत्नी निशा को हत्या का अंदेशा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निशा पत्नी संदीप निवासी लोहाखार जिला एटा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया
कि 28 मार्च को राजू पुत्र दशरथ निवासी लोहाखार जिला एटा घर पर आया और मेरी पति संदीप को मेला देखने की बोलकर अपने साथ बाइक पर बैठकर ले गया 28 मार्च की रात्रि धुमरी के निकट पुल के समीप पुलिस ने घायलवस्था में पाया जिन्हे उपचार के लिए सैफई भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर हमारे परिजनों ने मेरे पति संदीप को भगवती हॉस्पिटल आगरा में भर्ती कराया। जहा उपचार के दौरान संदीप की 3 अप्रैल को 1 बजे मौत हो गई । मृतका की पत्नी निशा ने राजू पुत्र दशरथ और डोरी पुत्र खनन निवासी लोहाखार जिला एटा पर आरोप लगाया है कि इन लोगो ने मेरे पति संदीप के साथ मारपीट की ओर उन्हे गंभीर रूप से घायल कर दिया । और उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई ।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम कराया ।और मामले की रिपोर्ट लिखकर मामले की जांच कर रही है।