जल निगम की लापरवाही के चलते नगर की जनता को मिल रहा पीला और गंदा पानी
मीटिंग का बोलकर जल निगम के अधिकारी कर लेते हैं इतिश्री
जिला ब्यूरो चीफ राजगढ़
निखिल गोयल
7415213467
नगर की जनता को कुंडलिया डैम से सप्लाई किए जाने मेटमैले पानी,पीले और बदबूदार पानी के कारण नगर की जनता को कई बीमारियां हो रही है जैसे रुक-रुक कर पेट दर्द होना उल्टी दस्त इस तरह की कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।
कुंडलिया डैम के निर्माण के बाद नगर के लोगों में एक उम्मीद जगी थी कि अब शुद्ध पेय जल मिलने लगेगा और पानी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।
लेकिन उम्मीद पर पानी तब फिर जाता है जब कुंडलिया डैम से पानी तो मिलता है पर गंदा पीला और बदबूदार पानी लोगो को नालों के द्वारा मिल रहा है।
नगर परिषद से मिलने वाले पानी की कई बार जनता ने और स्थानीय पत्रकारों ने भी शिकायत की, फिर भी नगर परिषद द्वारा इसका कोई हल नहीं निकल पाया।
जल निगम भी अपनी आंखें मूंदे बैठा है।
इतने गंदे पानी के मिलने के कारण नगर में बीमारियां बढ़ती ही जा रही है।
आश्चर्य की बात यह है कि जब डैम पर ही करोड़ों रुपए खर्च कर आधुनिक फिल्टर प्लांट लगाया गया है और नगर में भी एक फिल्टर प्लांट करोड रुपए खर्च कर लगाया गया है फिर भी नगर की जनता को गंदा पानी पीना पड़ रहा है। और कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।
वर्जन
डॉ भरत शाक्य
मेडिकल अधिकारी माचलपुर
प्रायः पानी के चलते पेट दर्द या लूज मोशन जैसी तकलीफ के पेशेंट आते रहते हैं ऐसी स्थिति में पानी की शुद्धता का ध्यान रखना जरूरी है।
एस के जैन
जी ई एम जल निगम राजगढ़
मैं आपसे चर्चा करता हूं बाद में अभी मीटिंग में हूं।
अभिजीत चटर्जी
अभी लाइन का लीकेजिंग सही किया है थोड़ा समय लगेगा पानी साफ आने लगेगा।