कोतवाली में प्रेमी संग शादी की जिद पर अड़ी युवती, पुलिस बोली- कोर्ट में…
कोतवाली में युवती प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी है। स्वजन ने उसका हरियाणा के एक युवक से रिश्ता तय कर रखा है तथा शादी की तारीख 22 अप्रैल तय है। युवती की मां ने युवक (प्रेमी) को नसीहत दी। बागपत नगर के एक मोहल्ला निवासी एक परिवार ईंट भट्ठे पर कार्य करता है। इस परिवार की युवती गुरुवार सुबह रोते हुए कोतवाली पहुंची।
बागपत सत्यार्थ न्यज संवाददाता अभिषेक शर्मा । कोतवाली में युवती प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी है। स्वजन ने उसका हरियाणा के एक युवक से रिश्ता तय कर रखा है तथा शादी की तारीख 22 अप्रैल तय है। युवती की मां ने युवक (प्रेमी) को नसीहत दी।
बागपत नगर के एक मोहल्ला निवासी एक परिवार ईंट भट्ठे पर कार्य करता है। इस परिवार की युवती गुरुवार सुबह रोते हुए कोतवाली पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि उसका पड़ोस के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। वे दोनों शादी करना चाहते हैं। इसकी स्वजन को जानकारी दी, जिन्होंने साफ इन्कार कर दिया।
स्वजन ने हरियाणा के एक युवक से रिश्ता तय करते हुए शादी की 22 अप्रैल नियत कर दी। वह इस रिश्ते से खुश नहीं है। शादी करने से इन्कार किया तो स्वजन ने उसका घर से बाहर निकलना बंद कर दिया। इसी दौरान उसकी मां वहां पर पहुंच गई।
पुलिस उनसे जानकारी कर रही थी, तभी युवती ने मोबाइल काल करके अपने प्रेमी को बुला लिया। युवक ने भी अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए बोल दिया। युवती की मां ने युवक को नसीहत दी। कोतवाली इंस्पेक्टर (क्राइम) रामकुमार कुंतल ने बताया कि बालिका का मेडिकल कराकर अदालत में बयान दर्ज कराया जाएगा। उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।