बहराइच
किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
संवाददाता पंकज कुमार शुक्ला
विशेश्वरगंज (बहराइच)। थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़ागांव में बुधवार की रात एक किशोरी परिजनों से मोबाइल चार्जिंग की बात कहकर निकली थी, लेकिन कुछ देर बाद उसका शव फंदे से लटका मिला। इससे परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़ागांव निवासी ज्योति (17) बीती रात परिजनों से पुराने घर में मोबाइल चार्जिंग पर लगाने की बात कहकर निकली थी। लेकिन काफी देर तक वह नहीं लौटी। परिजनों ने जब जाकर देखा तो उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे के हुक से लटका मिला।
यह देख परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थाना प्रभारी नवीन सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।