संवाददाता पंकज कुमार शुक्ला
बहराइच रक्षक ही बना भक्षक, पिता ही बनाता रहा बेटी को अपनी हवस का शिकार
थाना रानीपुर क्षेत्र की बालिका के साथ उसके पिता ने शराब के नशे में मारा पीटा और कर कई बार दुष्कर्म किया और उसका गर्भपात कराया। पुलिस ने बालिका को बरामद करके न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार श्रीवास्तव व सदस्य दीपमाला प्रधान, नवनीत मिश्र व अर्चना पांडे के समक्ष प्रस्तुत किया।
पीड़िता अवयस्क बालिका ने रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना का सनसनीखेज खुलासा किया और दोबारा घर न भेजने की गुहार की। न्यायपीठ ने लिखित तहरीर पर थानाध्यक्ष रानीपुर को उसके साथ घटित घटना के संबंध में पाक्सो एक्ट की धारा 19 व 20 के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस मामले में सुनवाई के दौरान न्यायपीठ के समक्ष पीड़िता के सगे भाई ने भी घर में अपनी बहन के गर्भवती होने व उसके गर्भपात कराए जाने की पुष्टि की। भाई ने सीडब्ल्यूसी से प्रार्थना दी कि उसकी बहन पीड़ित बालिका को उसके परिवार को सुपुर्दगी में न दिया जाए, वरना उसके पिता उसकी बहन को बहुत मारेंगे।
ऐसी गंभीर स्थिति को देखते हुए बालिका के हित में बाल कल्याण समिति न्यायपीठ ने उसके उचित संरक्षण के लिए उसे लखनऊ बालिका गृह भेजे जाने का आदेश पारित किया।