जांजगीर-चाम्पा (संवाददाता) – सिद्धार्थ तिवारी
कांग्रेस पार्टी के संयुक्त महासचिव इंजीनियर रवि पांडे हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल
भारतीय जनता पार्टी के प्रधान कार्यालय कुशा भाऊ ठाकरे परिसर रायपुर में जांजगीर के कट्टावार नेता इंजीनियर रवि पांडे कांग्रेस पार्टी से अपने संयुक्त महासचिव पद एवं प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा के पश्चात अपने हजारों साथियों के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के समक्ष भाजपा में शामिल हुए इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल थे जिसमे पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी शामिल थे
इस अवसर पर इंजीनियर रवि पांडे ने भाजपा में शामिल होने के पश्चात कहा कि मेरा यह फैसला न केवल एक राजनीतिक दल में शामिल होने का है बल्कि एक राष्ट्रवादी एवं विकासवादी विचारधारा में चलने का भी है, मैं भाजपा के मूल्य एवं उद्देश्यों को आत्मसात करते हुए राष्ट्र की सेवा में अपना योगदान देकर नरेंद्र मोदी के लक्ष्य विकसित भारत के निर्माण में एक सिपाही के रूप में अपनी भूमिका निभाने का संकल्प लेता हूं !