कविता खन्ना आप या शिरोमणि अकाली दल में हो सकती हैं शामिल:
रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ पठानकोट पंजाब
गुरदासपुर लोकसभा हल्के से भाजपा द्वारा दिनेश सिंह बब्बू को टिकट दिया गया है, जबकि कविता खन्ना की इस टिकट को लेकर दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही थी। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि उनको शिरोमणि अकाली दल या आम आदमी पार्टी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव का टिकट दिया जा सकता है। बता दें कि कविता खन्ना गुरदासपुर के पूर्व भाजपा सांसद और बालीवुड स्टार दिवंगत विनोद खन्ना की पत्नी हैं और पिछले लंबे अरसे से हल्के में उनकी मौजूदगी अक्सर दर्ज होती है। आमजन के बीच ज्यादा से ज्यादा समय बिताने हेतु उन्होंने अपना स्थाई निवास पठानकोट में बनाया हुआ है।