लोकेशन कुरवाई (मध्य प्रदेश)
रिपोर्टर मचल सिंह सत्यार्थ न्यूज़
मो.7725863897
कुरवाई में शराब की दुकान हटाने को लेकर नागरिकों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।
बुधवार को वार्ड क्र.1 में स्थित शराब दुकान को हटवाने के लिए वार्डवासियों ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शराब दुकान हटवाने की मांग रखी है इस स्थान के आसपास मैरिज गार्डन होने से यहाँ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है एवं शराब पीकर आधी आधी रात वार्ड के बीचों बीच उत्पात देते है जिससे पूरे वार्ड वासियों का रहना मुश्किल हो रहा है तथा पास मे ही मंदिर,अस्पताल बसस्टैंड एवं कोचिंग संस्थान भी स्थित है बीचों बीच शराब दुकान स्थित होने के कारण वार्ड वासियों के साथ साथ मंदिर आने जाने वाले लोगो एवं कोचिंग आने जाने वाले बच्चों को अनेक समस्याओं का सामान करना पड़ता है तथा। वार्डवासियों ने 2 दिन का समय देते हुए यह चेतावनी दी है कि अगर 2 दिन के अंदर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई तो सभी। वार्डवासी चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन करेंगे जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा।