रिपोर्ट( रावेंद्र केशरवानी , रोहन )
कच्चे मकान मे अज्ञात कारणों से लगी आग नगदी समेत गृहस्थी जली
(कौंधियारा प्रयागराज)। कौंधियारा ब्लाक अन्तर्गत आने वाले सोढ़ीया गाँव के मोहम्मद चांद बाबू के कच्चे मकान में बुधवार को 12 बजे दिन में अचानक आग लग गई । इससे मकान में मौजूद चार लाख के गृहस्थी का सारा समान और एक लाख नकदी जलकर राख हो गई ।
सुचना पर थाना प्रभारी सी पी सिंह हल्का लेखपाल ने जाँच कर परिवार को आर्थिक सहयोग दिलाने का अश्वाशन देकर रिपोर्ट सम्बन्धित अधिकारीयों को रिपोर्ट भेजी है । पीड़ित चांद बाबू द्वारा बताया गया की हमारे 6 नम्बर की लड़की साफिया की 25 अप्रैल की शादि थी । मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है । आग घर के पीछे बनी झोपड़ी में लगने से हमारे कच्चे खपरैल मकान आग लग गई । आग के कारणों को पता नही चल सका है । परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है ।