संवाददाता पंकज कुमार शुक्ला
बहराइच तेजवापुर ब्लॉक मे लगा प्रधान पर सरकारी धन का बंदरबाट करने का आरोप
बहराइच। तेजवापुर ब्लॉक एक गांव के प्रधान पर अपने ही भतीजे, चचेरे भाई, बहनोई समेत परिवार के लोगों को मनरेगा की रकम बांटने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं विकास कार्यों के नाम पर अन्य मदों में भी फर्जी भुगतान का आरोप है। मंगलवार को ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों से शिकायत की।
गांव के निवासी दिनेश कुमार शर्मा, दीपक शर्मा, अनंतराम, शिवनाथ यादव ने शपथ पत्र सहित 103 पन्ने की फाइल डीएम को सौंपकर आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान ने अपने भतीजे का जॉब कार्ड बनावा रखा है। मिट्टी पटाई, सड़क मरम्मत, पौधरोपण, हैंडपंप मरम्मत आदि कार्यों में तकरीबन 92,650 रुपये निकलवा लिए। इसके साथ ही चचेरे भाई के नाम पर 19,024 रुपये, गांव में किराना दुकान चलाने वाले के नाम पर 38,745 रुपये, इसी तरह अन्य लोगों के नाम पर 11,346 रुपये, 33,959 रुपये, 20,136 रुपये निकाल लिए हैं। ग्रामीणों ने मामले कि जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।