बहराइच पाँच माह पूर्व गायब महिला बरामद
संवाददाता -पंकज कुमार शुक्ला
बहराइच बौंडी थाना क्षेत्र में बीते 25 अक्टूबर अपहृत हुई महिला को सोमवार को पुलिस ने बरामद कर लिया। लेकिन महिला का अपहरण करने वाले अभी भी पकड़ से दूर हैं। पुलिस महिला के बयान के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है। ऐसा तब है, जबकि परिजनों ने एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था।
बौंडी थाना क्षेत्र के गांव निवासी 30 वर्षीय महिला का बीते 25 अक्तूबर 2023 को अपहरण हो गया था
इसके बाद पति ने थाने पर एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ अपहरण की तहरीर दी थी। लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर न्यायालय की शरण ली थी। न्यायालय के आदेश पर 22 दिसंबर को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था और महिला की तलाश शुरू की थी। अपहरण के लगभग पांच माह बाद सोमवार को बौंडी पुलिस ने अपहृत महिला को बरामद कर लिया। लेकिन जिनके खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज था, उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई।
मामले की विवेचना चल रही है। महिला को बरामद कर उसका बयान कराया जा रहा है। बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। -अंजनि कुमार राय, थाना