संवाददाता पंकज कुमार शुक्ला
बहराइच पक्षियों के संरक्षण के लिए शिक्षास्थली फाउंडेशन चला रहा मुहीम
शिक्षास्थली फाउंडेशन जनपद मे गत वर्ष की भांति इस बार भी मुहीम चला रहा है, शिक्षास्थली फाउंडेशन ने जमीनी स्तर पर इस मुहीम को गति देने के लिए बच्चो को भी इस मुहीम मे शामिल किया है, क्यूंकि बच्चे आने वाले कल का भविष्य है, उनके अंदर पशु पक्षियों के संरक्षण के लिए प्रेरणा भरने का काम भी शिक्षास्थली फाउंडेशन करेगा, शिक्षास्थली फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ. पंकज शुक्ला ने बताया की इस बार विद्यालयों मे इसको लेकर जागरूकता फैलाई जाएगी, इसी क्रम मे शिक्षास्थली फाउंडेशन ने कई गांव मे जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया, शिक्षास्थली फाउंडेशन के इस कार्य मे ग्रामीणों ने भी मुहीम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है. शिक्षास्थली फाउंडेशन के स्वयंसेवी संगीता, कल्पना, अनुराधा, कोमल, नैंसी आदि ने पक्षियों के संरक्षण का संकल्प लिया.