एटा कासगंज लोकसभा चुनाव मे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी देवेश शाक्य ने मारहरा विधानसभा मे किया जनसंपर्क।
रिपोर्ट:प्रशान्त कुमार यादव
आप सभी को ज्ञात ही है कि लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है । जिसमें इंडिया गठबंधन से प्रत्याशी “देवेश शाक्य जी” को प्रत्याशी घोषित कर दिया है जो कि अपनी तरफ से मेहनत में कोई कसर नही छोडना चाह रहे हैं । आज मारहरा विधानसभा के कई गाँवो में डोर-टू डोर जाकर हर जाति-धर्म के लोगो से वोट की अपील की । “देवेश शाक्य जी” ने जनता को बताया कि यह चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है अगर इस बार आपने कोई चूक कर दी तो वर्तमान सरकार संविधान को खत्म कर देगी जिससे कि हमारे देश की सुन्दरता है । देवेश शाक्य जी ने जनता को विश्वास दिलाया कि मुझे एटा लोकसभा ने मुझे इतना प्यार दिया कि अगर में लोकसभा चुनाव जीतता हू तो मै आप लोगो के ही बीच मे अपना आवास बनाऊँगा।

















Leave a Reply