• आई०जी० ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया।।
• महानिरीक्षक आगरा मंडल दीपक कुमार ने पीड़ितों की समस्या सुनी, दिये दिशा निर्देश।।
मथुरा । पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र आगरा मंडल के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय मथुरा का वार्षिक 2024 निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान सब पत्रावली व रजिस्टर दूरस्त पाए गए दीपक कुमार आईजी के द्वारा यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी कार्य पूर्ण पाए गए और कोई कमी नहीं मिली निरीक्षण के दौरान मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे एवं मथुरा जनपद में तैनात पुलिस अधीक्षकगण आदि मौजूद रहे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर पीड़ितों के द्वारा अपने प्रार्थना पत्र भी कार्यवाही करने हेतु दिए गए पुलिस अधिकारी के द्वारा कार्यवाही करने का आश्वासन दिया इन्ही पीड़ितों में घासीराम वृद्ध भी आए पीड़ित घासीराम के द्वारा बताया गया गांव के ही एक युवा ने मेरे साथ मारपीट की है और इलाका पुलिस के द्वारा अभी तक कोई कार्य वाही नहीं की गई है नहीं मेरी रिपोर्ट दर्ज हुई है अब आगे देखना है कि थाना रिफाइनरी में वृद्ध घासीराम की रिपोर्ट कब तक दर्ज हो जाएगी या फिर वृद्ध घासीराम फिर दर दर की ठोकर खाता रहेगा इसी तरह मथुरा पुलिस की कार्यप्रणाली पर पीड़ित अक्सर प्रश्न चिन्ह लगाते रहते हैं कि हमारी कार्यवाई नहीं हो रही है।।।