मथुरा । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डॉ राजेंद्र बाबू प्राचार्य डाइट ने बताया कि संस्थान के प्रशिक्षुओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लोकतंत्र की दीवार एवं दीवार पत्रिका की प्रभारी श्रीमती शिखा शर्मा द्वारा उक्त प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। एक सैकड़ा से अधिक पोस्ट व स्लोगन बनाकर विद्यार्थियों ने मतदाताओं को मतदान का संदेश दिया। 26 अप्रैल 2024 को मथुरा में मतदान है, इसके लिए विद्यार्थियों द्वारा अपील की गई। निर्णायक मंडल में उप प्राचार्य राघवेंद्र सिंह, जिला मास्टर ट्रेनर डॉक्टर अखिलेश यादव, श्रीमती शिखा शर्मा एवं श्रीमती संध्या शर्मा ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए पोस्ट का मूल्यांकन किया। इस अवसर पर गौरव गुंजन एसके अवस्थी नरेंद्र कुमार सिंह श्रीमती गौरी ,श्रीमती कुसुम लता ,भवानी शंकर जागिड़ सहित समस्त प्रशिक्षु एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।