गोपाल चतुर्वेदी/मथुरा
फूलों से खेली पत्रकारों ने होली, कवियों ने होली बांधा समा उपज के होली मिलन समारोह में बतौर अतिथि पहुंचे किसान यूनियनों के पदाधिकारी
बलदेव (मथुरा) । ब्रज के पत्रकारों का होली मिलन समारोह सोमवार को बलदेव के एक निजी होटल में किया गया| बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता भाकियू टिकेत गजेंद्र सिंह परिहार एवम मण्डल अध्यक्ष भाकियू चढूनी रामवीर सिंह तोमर ,डॉक्टर भूपेंद्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार ए के दास तथा किंकर दास महाराज ने सभी पत्रकारों को होली मिलन समारोह की शुभकामनाएं देते हुए मीडिया के कार्यों की सराहना की तथा मीडिया की मजबूती को लोकतंत्र की खूबसूरती बताया|
कार्यक्रम के आयोजक ब्रज उपज प्रेस क्लब के अध्यक्ष अतुल कुमार जिंदल ने बताया कि होली मिलन समारोह कार्यक्रम में अतिथि और पत्रकारों का सम्मान समारोह किया गया फूलों से होली की खेली गई | होली के कार्यक्रम में ब्रज के कवि घनश्याम शास्त्री एवम नारायण सिंह,जुगेंद्र चौधरी आदि ने ब्रज की कविताओं से समां बांध खूब तालियां बटोरी|
पत्रकार होली मिलन समारोह में पुष्पों से होली खेली गई और भव्य काव्य पाठ किया गया और आज बृज में होली के रसिया, खुल गयो बाजू बंध,रसिया होली में आदि बृज के रसिया गीतों पर जमकर नृत्य किया गया| कार्यक्रम में डॉक्टर अखिलेश यादव ने मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए प्रेरित किया|
कार्यक्रम में महासचिव ठाकुर विष्णु पहलवान,जिला कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल,जिला महामंत्री राज कुमार उपाध्याय,जिला संगठन मंत्री राजकुमार गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष चेतन राघव,चंद्रेश अग्रवाल,गणेश कुमार माहोर वेद सारस्वत,रेशमा अग्रवाल, राधा बल्लभ, राजेश पाठक, दलबीर विद्रोही ,महावन तहसील अध्यक्ष अमित शर्मा, जुगेंद्र चौधरी, रजनीत मैसे,उत्तम शर्मा,मोहनवीर सिंह सिकरवार
राधा बल्लभ शर्मा ,मोइनुद्दीन एवम ललित शर्मा, प्रेम सिंह,मोहन सिंह प्रधान,लाखन सिंह प्रधान,हीरा सिंह,विनोद गौतम,रमेश गौतम,प्रेम चंद गौतम,ओम प्रकाश गौतम आदि संभ्रांत लोग उपस्थित रहे| कार्यक्रम का संचालन अखिलेश यादव ने किया|