रिपोर्ट (रावेंद्र केशरवानी ,रोहन )
उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरी में 8 वी कक्षा के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित
विदाई समारोह में शिक्षक व बच्चों की आँखे नम
(कौंधियारा प्रयागराज )मंगलवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरी अकोढ़ा में 8 वीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रंजना व अध्यापको द्वारा परीक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उपहार भेंट किए। प्राथमिक विद्यालय में आयोजित विदाई समारोह में प्रधानाचार्य ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और कहा कि मिलना व बिछड़ना जीवन की शाश्वत परिभाषा है,आगामी बोर्ड परीक्षा में कड़ी मेहनत करके मेरिट में स्थान प्राप्त करें,साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के टिप्स भी दिए साथ छात्र-छात्राओं को कहा कि राष्ट्र के विकास को अपना लक्ष्य मानकर कार्य करें। सभी छात्र छात्राओं को पढ़ाई जारी रखते हुए उच्च शिक्षा ग्रहण कर देश सेवा करने के लिए प्रेरित किया। विदाई के दौरान छात्र छात्राएं भावुक हो गए। नये एडमिशन कराये हुए छात्रों को प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानीत किया गया । इस अवसर पर मोo फहीम ,माधवेंद्र , कमल , रतन , बृजेश , सुषमा , रेनू , मंजू , धर्मेंश सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहें।