संवाददाता -पंकज कुमार शुक्ला
बहराइच
विधवा महिला के साथ हुआ दुष्कर्म एवं मिली जान माल की धमकी
(बहराइच)। थाना क्षेत्र निवासी विधवा महिला को घर में अकेला पाकर युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और शिकायत पर जान से मारने की धमकी दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
रिसिया थाना क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस से शिकायत में बताया कि उसके पति की मौत कुछ दिन पहले हो गई थी। इसके बाद से वह घर में अकेली रह रही थी। आरोप है कि उसे अकेला देखकर शरद उर्फ अमित कुमार उसके घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जांच की जा रही है।