आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर डी एस पी फगवाड़ा की अगवाई में निकाला गया फ्लैग मार्च
रिपोर्टर
तरनप्रीत सिंह
फगवाड़ा /पंजाब
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मध्य नजर लोगों में सुरक्षा भावना और कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए पंजाब के कपूरथला जिला के फगवाड़ा शहर में डी एस पी जसप्रीत सिंह की अग़वाई में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मिलकर एक फ्लैग मार्च निकाला, यह फ्लैग मार्च डी एस पी फगवाड़ा कार्यालय से शुरू होकर पूरे शहर में होता हुआ सुभाष नगर चौक संपन्न हुआ,जिसमें सब डिवीजन फगवाड़ा से संबंधित चार पुलिस थानों की फोर्स शामिल थी, डी एस पी जसप्रीत सिंह ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक करवाने के लक्ष्य से हमारी टीम पूरी तनदेही से काम कर रही है और लोग बिना किसी डर के अपनी वोट का इस्तेमाल करें, उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह पुलिस का सहयोग कर इस चुनाव को सफल करें