लोकेशन वृंदावन
पत्रकार अरविंद उपाध्याय
वृंदावन में रंग जी मंदिर पर आज दिनांक 2 अप्रैल 2024 को निकली रथ की सवारी
आज दिनांक 2 अप्रैल 2024 को रंग की मंदिर वृंदावन पर रथ की सवारी निकाली गई जिसमें रथ पर सवार होकर भगवान श्री रंगनाथ ने लोगों को दर्शन दिए लोगों में रथ को खींचने को लेकर होड़ मची हुई थी लोग एक दूसरे को धक्का लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे रथ को देखने के लिए देश-विदेश से बहुत से लोग आए थे लोगों की संख्या करोड़ों में थी लोग एक दूसरे के ऊपर गिरते हुए रथ को खींचने के लिए उत्साहित हो रहे थे जगह-जगह भंडारे और पानी की प्याऊ भी लगाई गई थी लोग पानी की प्याऊ लगाकर जनता को पानी पिला रहे थे सुबह 7:30 बजे से शुरू होकर लगभग 12:00 बजे बगीचा पहुंचा जहां 1 घंटे विश्राम करने के बाद वहां से वापस आया जो रथ घर में आकर खड़ा कर दिया गया लोग रथ का दर्शन कर बहुत खुश दिखाई दे रहे थे रथ की लंबाई लगभग 51 फिट है जो चंदन की लकड़ी का बना हुआ है


















Leave a Reply