रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
जिला मैनपुरी
• पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार।।।
• पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में लगी गोली।।
मैनपुरी। बीती रात थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा चलाई गई जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहा था जिसकी पुलिस सरगर्मी के साथ तलाश कर रही थी। मुठभेड़ की जानकारी पर घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात अपराध नियंत्रण के लिए बिछवां थाना पुलिस फर्दपुर पुल के पास चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान ही एक बाइक पर पुलिस को दो संदिग्ध आते दिखे, जिनकीबाइक पर कोई नंबर भी अंकित नहीं था। रोकने का प्रयास किया तो वह लोग पुलिस को चकमा देकर जीटीरोड बिछवां की तरफ भागने लगे।पुलिस ने उनकी घेराबंदी की तो वो फकैता गांव की ओर मुड़ गए और पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करआत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा और दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। गोली लगने से घायल हुए व्यक्ति ने अपना नाम अलीसेर बंजारा उर्फ सफी बताया और भागे हुए बदमाश का नाम जोजा पुत्र भूरा बताया।
















Leave a Reply