रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
जिला मैनपुरी
उत्तर प्रदेश राजकीय सिविल पेंशनर्स परिषद लखनऊ- आगरा के तत्वावधान में स्मारिका 2023-24 का विमोचन, होली मिलन एवं प्रसिद्ध कवियों द्वारा काव्य पाठ कार्यक्रम हुआ संपन्नमैनपुरी। डा०अशोक कुमार माहेश्वरी की अध्यक्षता में स्मारिका 2023- 24 का विमोचन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रान्तीय/मंडलीय एवं जनपद स्तरीय कर्मठ एवं जुझारू व अन्य पदाधिकारियों/ सदस्यों का तिलक लगाकर माल्यार्पण एवं शाल ओढ़ाकर कर सम्मानित किये जाने के पश्चात सभा में उपस्थित सभी प्रान्तीय/मंडलीय एवं जनपद स्तरीय कर्मठ एवं जुझारू व अन्य पदाधिकारियों/ सदस्यों का तिलक लगाकर माल्यार्पण एवं शाल ओढ़ाकर कर सम्मानित किये जाने के पश्चात रमेश पंडित जी, जितेन्द्र (जिद्दी), राम उतार वृजविहारी(वृर्जू) आदि कवियों द्वारा होली एवं हास्य काव्य पाठ कर उपस्थित पेंशनर्सो को वृद्धावस्था के उदासीन एवं नीरस पड़ाव के चेहरो को खिलखिला कर हंसने एवं ज़ोरदार तालियां बजाने हेतु विवश किया गया इसी बीच प्रान्तीयता महामंत्री के उद्वोधन व्दारा पेंशनर्स के हितार्थ एवं संगठन के उत्थान के संबंध में प्रान्तीय एवं जनपद स्तर पर किये गये कार्यो से भी अबगत कराया एवं मैनपुरी से पधारे प्रान्तीय कार्यवाहक महामंत्री एवं आगरा मंडल प्रभारी सुरेश चंद्र का माल्यार्पण एवं शौल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया इसी बीच भोजन के पैकेट उपस्थितो को वितरित किए गए भोजन व्यवस्था के साथ साथ उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार रखे इच्छुको को स्मारिका वितरण के पश्चात अध्यक्षीय आशीष बचनों के पश्चात सभा को इति रूप प्रदान किया गया। सभा में संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों सहित लगभग १०० प्रबुद्धजन पेंशनर्स वन्धुओ की उपस्थित रही।