सेवा निवृत्ति पर एएनएम सुषमा चौहान को दी गई विदाई पार्टी
जिला बिजनौर से तहसील प्रभारी इश्तियाक अली
बिजनौर -स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा जनपद बिजनोर में आज अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी 0के 0स्नेही और समस्त स्टाफ द्वारा श्रीमती सुषमा चौहान एएनएम के आज सेवा निवृत होने पर विदाई पार्टी दी गई। इस दौरान उन्हें सोने की लॉकेट एवं सोल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉक्टर स्नेही ने बताया कि श्रीमती सुषमा जी 36 साल 2 महीने 16दिन स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के पद पर कार्यरत रही। उनकी पहली पोस्टिंग जनवरी 1988 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदक के उपकेंद्र पर हुई थी। वहां पर 5 साल सेवा देने के उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा के अंतर्गत उप केंद्र हिरणपुरा पर 1993 ट्रांसफर होकर आई और तब से इसके साथ 2 मंगलखेड़ा उपकेंद्र पर कार्य कर रही है।और उस समय से अब तक अपनी सेवाएं देती रही। इन्होंने पूरे सर्विस में अपना कार्य पूर्ण निष्ठा ,लगन ,सेवाभाव से किया एवं सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों में ,जिसमें राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान ,परिवार नियोजन अभियान ,जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के साथ-साथ समय-समय पर सरकार द्वारा चलाए गए सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लिया ।इनके दो बच्चे है,एक बच्चा और एक बच्ची।दोनों की शादी हो चुकी है। उनके पति श्री हरिओम जी एक किसान है। इनका पूरा परिवार स्योहारा ब्लॉक के गांव फैजुल्लापुर में निवास करता है।इस दौरान कार्यक्रम का संचालन श्री कोमल सिंह स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया तथा समस्त एएनएम एलएचबी इस दौरान उपस्थित रही। विदाई पार्टी का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद स्योहारा स्थित शगुन गेस्ट हाउस में सभी को दावत दी गई ।इस दौरान श्रीमती रूपधारा अध्यक्ष मातृ शिशु कल्याण कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश ,श्रीमति सुशीला देवी अध्यक्ष मातृ शिशु कल्याण कार्यक्रम जिला अध्यक्ष बिजनौर ने उनके कार्यकाल को याद किया और उनकी तारीफ की। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ0राकेश ,रहमत,एलएचबी आदेश कुमारी, सुशीला देवी, माधुरी, पूनम , गायत्री ,आई ओ वीर सिंह, राजेश कुमार,एआरओ कोमल सिंह, राशी अनम, बीपीएम प्रमोद कुमार शर्मा, बीसीपीएम सुधीर कुमार फार्मासिस्ट, योगेश कुमार, हरीश कुमार,प्रदीप कुमार, मनोज कुमार और समस्त महिला एएनएम,सीएचओ संगीता, मानसी, पुष्पेंद्र आदि भी इस दौरान उपस्थित रही।















Leave a Reply