पंजाब में प्रत्याशियों को लेकर माथापच्ची जारी :
रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ पठानकोट पंजाब ––
लोकसभा चुनावों को लेकर उम्मीदवारो के नाम फाइनल करने को लेकर पंजाब में विभिन्न पार्टियों में माथापच्ची जारी है। दो रोज पहले भाजपा द्वारा पंजाब में पहली सूची जारी की गई थी जिसमें गुरदासपुर, अमृतसर, जालंधर, पटियाला, फिरोजपुर और लुधियाना से नाम फाइनल किए गए थे। क्योंकि इस बार राज्य में नेताओं द्वारा पाला बदलने की होड़ लगी हुई है इसलिए भी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारो के चयन संबंधी हर राजनीतिक दल को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। देरी की वजह का मुख्य कारण भी यही माना जा रहा है। हाल ही में कांग्रेस से महारानी परनीत कौर , रवनीत सिंह बिट्टू और आम आदमी पार्टी से सुशील कुमार रिंकू भाजपा में शामिल हुए हैं। इसके पहले कांग्रेस से डॉक्टर राजकुमार चबेवाल आप में शामिल हुए थे। आने वाला समय में और नेता भी पाला बदल सकते हैं।