1/04/2024
रिपोर्टर करन तिवारी सत्यार्थ न्यूज़
लखनऊ के DCP (उत्तरी) ने चुनाव आयोग (CEO) को कॉन्स्टेबल की बर्खास्तगी की रिपोर्ट भेज दी
लखनऊ में यूपी पुलिस के कॉन्स्टेबल फयाज खान ने माफिया मुख्तार अंसारी के समर्थन में अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाकर शेयर कर दिया. फयाज के स्टेटस में मुख्तार अंसारी को ‘शेर- ए-पूर्वांचल’ की उपाधि देकर अलविदा लिखा गया था. इस बीच किसी ने कॉन्स्टेबल के व्हाट्सएप स्टेटस का स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जिसके बाद सीनियर अधिकारी हरकत में आ गए. मामले में कॉन्स्टेबल फयाज खान को सस्पेंड करने के लिए चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी गई है. लखनऊ के DCP (उत्तरी) ने चुनाव आयोग (CEO) को कॉन्स्टेबल की बर्खास्तगी की रिपोर्ट भेज दी है. DCP ने बताया कि कॉन्स्टेबल द्वारा पुलिस नियमावली का उल्लंघन किया गया है. वह थाना बीकेटी में तैनात है.