गोरखपुर-रिपोर्टर विकास गिरी
40 छात्रों का प्रवेश निरस्त किए जाने का मामला सुप्रीम कोर्ट, फर्जी दस्तावेज से प्रवेश का था मामला
: मदनमोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में फर्जी दस्तावेज से प्रवेश लेने वाले 40 बीटेक छात्रों के प्रवेश निरस्तीकरण का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। हाईकोर्ट की डबल बेंच से राहत नहीं मिलने के बाद इन विद्यार्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है।
इस मामले में विश्वविद्यालय ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल कर रखी है। ऐसे में छात्रों के सुप्रीम कोर्ट पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने वहां भी अपने फैसले के पक्ष में मजबूत पैरवी की तैयारी कर ली है।
इस संबंध में एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने बताया कि फर्जी दस्तावेज के सहारे प्रवेश के मामले में दव हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने पर विद्यार्थियों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इनका प्रवेश बीटेक में कूटरचित दस्तावेज के सहारे नामांकन कराने के कारण दो वर्ष पूर्व निरस्त कर दिया गया था। अभी मामला हाईकोर्ट में ही लंबित है, क्योंकि डबल बैंच ने सिंगल बेंच को फैसले पर फिर से विचार करने को कहा हैl