संवाददाता -पंकज कुमार शुक्ला
बड़ी खबर,बहराइच से
कोतवाली नानपारा मे संदिग्ध परिस्थिति मे मिला युवक का शव
कोतवाली नानपारा के ग्राम पंचायत गुलालपुरवा के मजरा कोरियनपुरवा निवासी राहुल (25) का शव रविवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में सिलेटरगंज स्थित खेत में पड़ा मिला। शव देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाल नानपारा राकेश कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जहां पड़ताल कर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव की पहचान करवाकर इसकी सूचना मृतक के घर पहुंचाई। कोतवाल राकेश सिंह ने बताया कि मृतक की मां सुनीता ने राहुल के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने व मिर्गी की बीमारी से ग्रसित होने की बात कही है। जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं गांव में शव मिलने के बाद से हत्या कर शव फेंकने की चर्चा होती रही।