अन्नदाताओ से कोई सरोकार सरकार को नहीं _सदीप मिश्र
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

इस वर्ष पूरे जनपद में डिएपी समय पर न मिलने व मोन्था जैसे तूफान को झेलने के बावजूद अन्नदाताओ ने धान की अच्छी पैदावार की है जो पिछले वर्ष से कही ज्यादे पैदावार है पिछले वित्तीय वर्ष में एक लाख बीस मीट्रिक टन खरीद हुई थी जबकि इस वर्ष अच्छी पैदावार होने पर भी एक लाख तीन हजार मीट्रिक टन खरीद कर वो भी मिलरो व उनके बिचौलियो का मिलाकर है तो आज ये सरकार व सरकार में बैठे कुछ संवेदनहीन अधिकारियों नेताओ ने जनपद में खरीद नहीं होगी का आदेश पारित किया है जो सर्वथा किसानों के साथ अन्याय हैं आज पूरे जनपद के किसानो के फोन आ रहे हैं कि भैया कोई बोलने वाला नहीं है अब हम लोग कहा धान बेचे केवल बिचौलिए व राईसमिलरो को अधिक से अधिक मुनाफा पहुचाने के लिए ये सरकार किसानो के साथ कर रही संवेदनहीनता इसको किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा यदि जल्दी ही खरीद शुरू न की गयी तो होगा बड़ा आन्दोलन जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।















Leave a Reply