किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा ने स्वामी विवेकानंद की मनाई जयंती
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

आज राष्ट्रीय युवा दिवस पर घोरावल विधानसभा के डोहरी में किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा ने स्वामी विवेकानन्द जी के 163 वे जन्मदिन पर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित कर मोर्चा के संयोजक संदीप मिश्र ने उपस्थित नौजवानो से कहा कि आप ही इस देश के भविष्य हो आप के कन्धे पर देश को शक्तिशाली बनाने की जिम्मेदारी है इसलिए सभी नौजवान एक लक्ष्य निर्धारित कर उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जी जान लगाकर परिश्रम करिए जब तक की लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाय इसलिए ही स्वामी विवेकानंद जी कहते थे उठो जागो तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाय आज हम उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढे साथ ही उनके नाम को हम तभी चरितार्थ कर पायेन्गे जब हम विकेकशील होकर कार्य करेन्गे तो हमे आनन्द की प्राप्ति होगीइसलिए हम सब यहाँ से एक संकल्प लेकर जायेन्गे कि अपने अपने लक्ष्य को प्राप्त करेन्गे आज के कार्यक्रम में आकाश चौहान विजय चौहान विवेक जाटव रवि गोलू दिने मौर्य महेश आनन्द केशरी व सैकड़ों नौजवान उपस्थित रहे।
















Leave a Reply