Advertisement

सोनभद्र – *सोनभद्र पुलिस की बड़ी सफलता, 01 करोड़ से अधिक मूल्य का गांजा बरामद

 

 

*सोनभद्र पुलिस की बड़ी सफलता, 01 करोड़ से अधिक मूल्य का गांजा बरामद*

 

*अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करी का भंडाफोड़, 442.500 किग्रा गांजा जब्त*

 

*आयशर डीसीएम से बरामद हुआ 442.500 किग्रा गांजा, दो अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार*

 

*एसओजी व थाना हाथीनाला की संयुक्त टीम ने हथवानी मोड़ पर की कार्रवाई-*

 

सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी ओबरा श्री अमित कुमार के कुशल मार्गदर्शन में आगामी त्यौहार एवं गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग हेतु एसओजी टीम एवं थाना हाथीनाला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।

 

इसी क्रम में दिनांक 11.01.2026 को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक आयशर डीसीएम वाहन संख्या TG-13-T-1226, जो उड़ीसा की ओर से शीशा लादकर आ रहा है, उसमें नाजायज गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा हथवानी मोड़, थाना हाथीनाला क्षेत्र के अंतर्गत घेराबंदी कर चेकिंग की जाने लगी।

 

कुछ समय पश्चात रेनुकूट की ओर से उक्त वाहन आते दिखाई देने पर रुकने का संकेत दिया गया। वाहन रुकते ही उसमें सवार व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही दबोच लिया गया। वाहन की विधिवत तलाशी लेने पर उसके अंदर शीशे की बोरियों के बीच छिपाकर रखी गई 19 प्लास्टिक बोरियों में कुल 442.500 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड़ 10 लाख रुपये है।

 

बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना हाथीनाला पर मु0अ0सं0-04/2026, धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

*पूछताछ का विवरण-*

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वाहन में शीशे की बोरियों के बीच गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा था। गाड़ी मालिक द्वारा हैदराबाद से वारदाना (जूट बोरा) लदवाकर भुवनेश्वर भेजा गया था। दिनांक 03.01.2026 को वाहन खाली होने के बाद गाड़ी मालिक के निर्देश पर भुवनेश्वर से आगे खुर्दा स्थित मदीना होटल पर रुकने को कहा गया। दिनांक 06.01.2026 को एक अन्य व्यक्ति वाहन लेकर आया और बताया कि शीशे के साथ अन्य सामान भी लोड है। शीशे की बिल्टी देकर उन्हें फिरोजाबाद के लिए रवाना किया गया। दिनांक 08.01.2026 की रात्रि में फोन से बताया गया कि आगरा के बाद फिरोजाबाद जाना है। गांजे का भुगतान प्रायः ऑनलाइन किया जाता था तथा कभी-कभी नकद भी दिया जाता था।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*

 

जावेद बाबूलाल महबूब शेख पुत्र बाबूलाल महबूब शेख निवासी – नलदुर्ग, तहसील तुलजापुर, थाना नलदुर्ग, जिला उस्मानाबाद (महाराष्ट्र) उम्र लगभग – 43 वर्ष ।

 

इस्माइल हजरत जमादार पुत्र हजरत खासिम जमादार निवासी – अम्बेडकर नगर, फैझर रोड, शिवसेना कार्यालय के पास, तुर्भे नाका थाना – MIDC तुर्भे, जिला ठाणे, नवी मुंबई

उम्र लगभग – 36 वर्ष ।

 

*बरामदगी का विवरण-*

19 प्लास्टिक बोरियों में कुल 442.500 किग्रा नाजायज गांजा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड़ 10 लाख रुपये है

एक आयशर डीसीएम वाहन संख्या TG-13-T-1226 (अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये)

02 अदद मोबाइल फोन

जामा तलाशी से ₹1,390/-

 

 

*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*

प्रभारी निरीक्षक श्री नागेश कुमार सिंह थाना हाथीनाला,सोनभद्र

उ0नि0 राजेश जी चौबे – प्रभारी एसओजी, सोनभद्र

उ0नि0 राजनारायण यादव – थाना हाथीनाला

उ0नि0 सुरेश राम यादव – थाना हाथीनाला

हे0का0 सतीश कुमार सिंह – एसओजी

का0 रितेश सिंह पटेल – एसओजी

का0 सत्यम पाण्डेय – एसओजी

का0 अजीत यादव – एसओजी

हे0का0 मनोज कुमार शर्मा – थाना हाथीनाला

हे0का0 बृजेश कुमार यादव – थाना हाथीनाला

का0 अनुराग कुमार – थाना हाथीनाला

 

*पुलिस का संदेश-*

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा स्पष्ट किया गया है कि मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कठोर कार्यवाही जारी रहेगी। जनपद को नशामुक्त एवं सुरक्षित बनाए रखने हेतु ऐसे अभियान आगे भी निरंतर चलाए जाएंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!