Advertisement

पांढुरना में कांग्रेस संगठन विस्तार को लेकर अहम बैठक, ग्राम व बूथ समितियों के गठन पर हुआ मंथन

पांढुरना में कांग्रेस संगठन विस्तार को लेकर अहम बैठक, ग्राम व बूथ समितियों के गठन पर हुआ मंथन

संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ग्राम समिति एवं बूथ समिति के गठन को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी पांढुरना द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त व सक्रिय बनाना रहा।
बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी आदरणीय श्री गंगाप्रसाद तिवारी जी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री जतन उईके जी तथा पांढुरना सहप्रभारी श्री सुरेश कपालें जी की विशेष उपस्थिति रही। इस अवसर पर संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ विस्तार से चर्चा की गई और संगठन विस्तार एवं मजबूती को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
प्रभारी श्री गंगाप्रसाद तिवारी जी ने अपने संबोधन में कहा कि ग्राम स्तर से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत संगठन ही कांग्रेस की असली ताकत है। प्रत्येक कार्यकर्ता की सक्रिय भागीदारी और जिम्मेदारी तय करना समय की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि जल्द से जल्द ग्राम समितियों और बूथ समितियों का गठन कर उन्हें नियमित रूप से सक्रिय किया जाए।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री जतन उईके जी ने कहा कि संगठन की मजबूती से ही आम जनता की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाया जा सकता है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से आपसी समन्वय और अनुशासन के साथ कार्य करने का आह्वान किया। सहप्रभारी श्री सुरेश कपालें जी ने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए रणनीतिक रूप से कार्य करने पर जोर दिया।
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष श्री विश्वास कॉम्बे, नगर अध्यक्ष श्री जयंत घोड़े, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री ताहिर पटेल, नांदनवाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष श्री मुशनलाल उईके सहित अनेक वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इनमें श्री ओम पटेल, श्री विलास डोंगरे, श्री सुधीर ठवले, श्री विश्वास किनकर, श्री कैलाश पराड़कर, श्री देवकांत मांडोगड़े, श्री रवि खापरे, श्री राजू कोल्हे, श्री सुरेश सुरजुसे, श्री विलास धोटे, श्री सुनील सुले, श्री अमोल धर्माधिकारी, श्री सुनील बॉम्बल, श्री संजय राठौर, श्री संदीप बनाईत, श्री नारायण वादबुदे, श्री राहुल डोंगरे, श्री अरुण धुर्वे, श्री प्रकाश चौधरी, श्री गणपति आगरे, मो. सिराज, इमरान खान, श्री किशोर देशभरतार, श्री राजेश वरठी, श्री सुभाष परतेती, श्री नारू सोनी, श्री मुकेश उपाध्याय, श्री रूपेश बालपांडे, श्री रामचंद्र कुमरे, श्री श्रावण खंडाते सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।
बैठक के अंत में यह संकल्प लिया गया कि संगठन को गांव-गांव और बूथ-बूथ तक मजबूत किया जाएगा तथा आने वाले समय में कांग्रेस की नीतियों और जनहित के मुद्दों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!