सेलुलर जेल में स्वातंत्र्यवीर सावरकर को सांसद विवेक बंटी साहू की श्रद्धांजलि
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – छिंदवाड़ा–पांढुरना संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री विवेक बंटी साहू ने आज अंडमान की पावन धरती पर स्थित ऐतिहासिक सेलुलर जेल पहुंचकर भारत माता के महान सपूत, स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर जी को सादर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
सांसद श्री साहू ने कहा कि उसी ऐतिहासिक स्थान पर उपस्थित होकर, जहां सावरकर जी ने काले पानी की अमानवीय यातनाएं सहन कीं, उनके त्याग, तपस्या और अदम्य राष्ट्रभक्ति को स्मरण करना अत्यंत भावुक एवं प्रेरणादायी अनुभव रहा। उन्होंने वहां सावरकर जी के जीवन, विचारों और संघर्षों पर आधारित पुस्तक का अध्ययन भी किया और कहा कि उनके विचार आज भी युवाओं में राष्ट्रभक्ति, स्वाभिमान और आत्मबल का संचार करते हैं।
इस दौरान सांसद श्री साहू ने स्वातंत्र्यवीर सावरकर जी के समाधि स्थल पर पहुंचकर भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि काले पानी की भीषण यातनाओं के बीच भी मातृभूमि के लिए सावरकर जी का अदम्य साहस, संकल्प और बलिदान सदैव देशवासियों को प्रेरणा देता रहेगा।
सांसद श्री विवेक बंटी साहू ने कहा कि
“स्वातंत्र्यवीर सावरकर जी का जीवन हमें यह सिखाता है कि राष्ट्र सर्वोपरि है और उसके लिए किया गया त्याग ही सच्ची साधना है।”
उनका जीवन और विचार आने वाली पीढ़ियों के लिए देशभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रसेवा का अमिट मार्गदर्शन बने रहेंगे।


















Leave a Reply