पांढुरना नगर में शुद्ध जल अभियान के तहत टंकी सफाई कार्य का निरीक्षण, नपा अध्यक्ष ने दिए आवश्यक निर्देश
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – नगर में चल रहे शुद्ध जल अभियान के अंतर्गत पेयजल व्यवस्था को और अधिक सुरक्षित एवं स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद द्वारा जल टंकियों की नियमित सफाई का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज नगर की जल टंकी में चल रहे सफाई कार्य का नगर पालिका अध्यक्ष श्री संदीप भाऊ घाटोडे जी द्वारा निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जल कार्य सभापति श्री महेन्द्र घोडे, जल कार्य समिति सदस्य एवं पार्षद श्री प्रदीप कामदार जी सहित अन्य पार्षदगण एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों ने टंकी की सफाई प्रक्रिया, उपयोग किए जा रहे संसाधनों तथा सुरक्षा उपायों का बारीकी से अवलोकन किया।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री संदीप भाऊ घाटोडे जी ने मौके पर उपस्थित नपा कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि टंकी सफाई का कार्य पूरी तरह सुरक्षित, व्यवस्थित एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप किया जाए। उन्होंने कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरणों का अनिवार्य रूप से उपयोग करने, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने तथा कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।

जल कार्य सभापति श्री महेन्द्र घोडे ने बताया कि शुद्ध जल अभियान के अंतर्गत नगर की सभी जल टंकियों एवं पाइपलाइन की नियमित जांच एवं सफाई कराई जा रही है, ताकि नागरिकों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।
वहीं पार्षद श्री प्रदीप कामदार जी ने कहा कि नगरवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसकी निरंतर निगरानी की जा रही है।
नगर पालिका प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कहीं पेयजल से संबंधित कोई समस्या या शिकायत हो तो तत्काल नगर पालिका को सूचित करें, ताकि समय पर समाधान किया जा सके। शुद्ध जल अभियान के माध्यम से नगर में स्वच्छता और जनस्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।


















Leave a Reply