*मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला थाना रॉबर्ट्सगंज में परिवार परामर्श से टूटते रिश्तों को मिला नया सहारा*
*एक प्रकरण में सुलह-समझौता, तीन मामलों में अग्रिम तिथि निर्धारित*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य /संतेश्वर सिंह

मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत आज दिनांक 11.01.2026 को थानाध्यक्ष महिला थाना, सविता सरोज के नेतृत्व में महिला थाना रॉबर्ट्सगंज में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में कुल 04 पारिवारिक प्रकरण आए। मामलों की गहन सुनवाई एवं परामर्श के उपरांत 01 प्रकरण में दोनों पक्षों की आपसी सहमति से सफलतापूर्वक सुलह-समझौता कराया गया। शेष 03 प्रकरणों में आपसी संवाद एवं परामर्श के माध्यम से विवाद के शांतिपूर्ण समाधान हेतु अग्रिम तिथि निर्धारित की गई।
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सोनभद्र पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं पारिवारिक सौहार्द बनाए रखने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि विवादों का समाधान संवाद एवं सहमति के माध्यम से किया जा सके।
सोनभद्र पुलिस — मिशन शक्ति के माध्यम से परिवारों को जोड़ने और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध।
















Leave a Reply