ग्रा प ए तहसील इकाई की संघटनात्मक बैठक सम्पन्न। पत्रकारों की समस्याओं को लेकर किया गया मंथन।
करमा,सोनभद्र/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

रविवार को रॉबर्ट्सगंज न्यू कालोनी स्थित लोक मंच भारत कार्यालय पर रविवार दोपर बारह बजे ग्रा प ए सदर तहसील इकाई के अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र के अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई जिसमें संगठन को मजबूत बनाने के लिए विशेष रूप से चर्चा करते हुए सदस्यता फॉर्म भरने के लिए बल दिया गया।संगठन में नए पांच पत्रकार उपस्थित हो कर सदस्य बने। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में व जिला में कार्यरत पत्रकारों की समस्याओं के समाधान कराने वाला ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश है जो पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाला प्रदेश का बड़ा संगठन है, जिसका पंजीकरण संख्या 1153/86 है। जय नाथ मौर्या उपाध्यक्ष ने कहा कि संगठन से जुड़े पत्रकार कठिन परिस्थितियों में कार्य करने वाले पत्रकारों को सरकारी सुविधाओं का लाभ दिया जाय जिससे समस्याओं से समाधान हो सके। क्योंकि एसोसिएशन ने पत्रकारों के जीवन स्तर सुधारने और हितों की रक्षा के लिए तहसील स्तर पर पत्रकारों को मान्यता प्रदान की जाए मुरली पाठक ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान भारत कार्ड और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान करने की मांग की।
ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं के अध्ययन एवं समाधान के लिए ग्रामीण पत्रकार आयोग का गठन किया जाए।पत्रकारिता दायित्व निर्वहन के दौरान होने वाले विवादों में प्राथमिकी दर्ज करने से पूर्व सक्षम राजपत्रित अधिकारी से जांच कराने के आदेश जारी किए जाए।इस दौरान तहसील अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा रामकेश यादव, सेराज अहमद,अर्पित दुबे, मुस्तकीम खान,बद्री प्रसाद गौतम,परमेश्वर कुमार, बृजेश कुमार सिंह,जयनाथ मौर्य,रामनरेश शुक्ला, अभिषेक,दीनदयाल, संतेश्चर, सत्यनाराण,अर्पित दूबे, बलिराम ,सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।
















Leave a Reply